Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कब से होगी यूजी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं,जानिए

                                          प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक से 15 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक डिग्री कोर्स की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। कॉलेज स्तर पर बीए, बीएससी और बीकॉम की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक से 15 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। 

कॉलेज अपने स्तर लैब सुविधा समेत एग्जामिनर की उपलब्धता को देखते हुए परीक्षाओं का संचालन करेंगे। विवि की ओर से सभी संबद्ध कॉलेजों का परीक्षाओं के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हिमाचल विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी की पढ़ाई कर रहे करीब एक लाख विद्यार्थी 20 मार्च से संभावित वार्षिक परीक्षाओं में अपीयर होंगे।इससे पहले विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं देनी होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार 15 मार्च तक हर हाल में परीक्षाएं करवानी होंगी।


 प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन ही इनके अवाॅर्ड ऑनलाइन अपलोड करने को भी कहा गया है। इसमें कॉलेजों को ख्याल रखना होगा कि प्रैक्टिकल लेने वाले एग्जामिनर प्राचार्य को सील बंद लिफाफे में दें। इसमें छात्रों की परीक्षा में हाजिरी, कुल छात्र-छात्राओं की संख्या जो परीक्षा में अपीयर हुए इसका पूरा ब्यौरा रखें। सहायक कुलसचिव ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को हर छात्र की इंटरनल असेसमेंट हर हाल में यूजी परीक्षा के शुरू होने से एक सप्ताह पहले ऑनलाइन अपलोड करने को कहा है, ताकि छात्रों को रोलनंबर जनरेट करने में कोई परेशानी न पेश आए और समय पर रोलनंबर डाउनलोड कर सकें।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी सत्र में बैचलर/ मास्टर डिग्री, डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स में नए प्रवेश और पुन: पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए/बीकॉम/बीएससी कार्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। 




Post a Comment

0 Comments