Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो दिन से ला.....पता युवक मनसिंबल खड्ड में मृ..... त मिला

                                                   परिजनों ने पहले अपने स्तर पर की थी छानबीन 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत गांव मनसिंबल से दो दिन से लापता युवक मंगलवार को मनसिंबल खड्ड में मृत मिला। 

युवक राजन के घर से लापता होने पर परिजनों ने पहले अपने स्तर पर छानबीन की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो इसकी शिकायत सोमवार को भवारना पुलिस में की थी। मंगलवार दोपहर बाद जब स्थानीय लोग और राजन के रिश्तेदार तलाश कर रहे थे तो उसका शव मनसिंबल के साथ लगती खड्ड में बरामद हुआ। राजन के कपड़े खड्ड से थोड़ी दूर पड़े हुए थे।


संभावना जताई जा रही है कि युवक नहाने के लिए पानी की तरफ गया था और वहीं उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया है। उधर, भवारना थाना के कार्यकारी प्रभारी राम स्वरूप ने बताया कि शव पर कोई चोटों के निशान नहीं है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।




Post a Comment

0 Comments

बसों में हो रही तोड़फोड़ का मामला अभी नहीं हुआ शांत