Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक छात्र के साथ चंडीगढ़ में कु...कर्म का मामला आया सामने

                                                       ग...न पॉ...इंट पर अग....वा किया 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के एक छात्र के साथ चंडीगढ़ में कुकर्म का मामला सामने आया है। शिमला से पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए एक छात्र को सेक्टर-88 के कार डीलर ने गन पॉइंट पर अगवा किया और उसके बाद उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। 

यह आरोप शिमला के रहने वाले छात्र ने लगाए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र का आरोप है कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया और गुदा में छड़ी डाल दी। कार डीलर ने अपने साथियों सहित इस वारदात को अंजाम दिया। यहां तक कि छात्र से यौन संबंध बनाने का वीडियो तक बनाया। ब्लैकमेल कर उसके मोबाइल से जबरन 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। गन पॉइंट पर उससे उसकी एक्सयूवी कार उन्हें जबरन बेचने का वीडियो बनवा लिया। छात्र से उसके चेक पर हस्ताक्षर करवाकर चार लाख की फिरौती भी मांगी गई।छात्र को इतना प्रताड़ित किया कि उसने खुदकुशी करने की ठानी और खुद को अपमानित महसूस करते हुए, अपनी आंखों में आंसू के साथ वीडियो अपलोड किया।


इसमें उसने ऐसी परिस्थितियों में अपनी जान देने की इच्छा व्यक्त की। छात्र ने इन बातों का खुलासा अपने दोस्तों को भेजे वीडियो में किया है। इस मामले में छोटा शिमला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी। मामला खरड़ से जुड़ा होने के चलते इसे सिटी खरड़ पुलिस को ट्रांसफर किया था। अब इस मामले में सिटी खरड़ पुलिस ने कार डीलर सरपंच हरजीत सिंह बैदवान उर्फ प्रीत व उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।शिमला पुलिस की एफआईआर के अनुसार छात्र का आरोप है कि वह पंजाब विश्वविद्यालय का छात्र है। उसके अनुसार सरपंच हरजीत सिंह बैदवान उर्फ प्रीत निवासी गांव रामनगर (राजपुरा) और उसके दोस्त करम देव सिंह उर्फ सिमरजीत सिंह उसके ऊपर उनके कार्यालय में काम करने का दबाव बना रहा था। वह उनके आरटीओ का काम करने के लिए उसे मजबूर कर रहे थे और उनके 0009 वीआईपी नंबर को बुक करने के लिए उसे धमकाया जा रहा था, जो उसके हाथ में नहीं था।

एफआईआर के अनुसार छात्र का आरोप है कि लोहड़ी से दो दिन पहले 11 जनवरी को दोनों आरोपी उसके फ्लैट पर आए, धमकी दी और बाहर बुलाया। उसने मदद के लिए अपने मकान मालिक को बुलाया, क्योंकि उसे यकीन था कि वह उस पर हमला करेंगे। मकान मालिक के पहुंचने पर उसने दरवाजा खोला पर सरपंच हरजीत सिंह बैदवान और उनके दोस्त करम देव सिंह फ्लैट के अंदर घुस आए। वह उसे सेक्टर-88 प्रीत कार पॉइंट में ले गए, वहां ले जाने से पहले उन्होंने उसका बैग, कैश, दस्तावेज और उसके ग्राहकों के दस्तावेज भी उठा लिए। उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में किडनैप किया और साथ ले गए। उसे किडनैप करने का फुटेज उसकी सोसायटी में लगे सीसीटीवी में है। रास्ते में हरजीत ने रिवॉल्वर उस पर तान दी, उसे मोबाइल का लॉक खोलने के लिए मजबूर किया और इसके बाद में उसे सेक्टर-88 ले गए।


Post a Comment

0 Comments

पीएसओ संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित