Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गगल में पेट्रोल पम्प के पास सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे परेशानी का कारण

                                                     गगल में सड़क पर पड़े गड्ढे, हो रहे हादसे

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी-पठानकोट हाईवे पर गगल में पेट्रोल पम्प के पास सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। 

रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।दुकानदार अजय, पंकू, रिंकू, जसपाल, प्रदीप, कपिल, सोनू, शिवा जलोटिया, प्रवीन, राजू, राजेश, शानू, मुनीष, बबली और काका ने बताया कि वे भी कई बार इन गड्ढों से बचे हैं। रात के समय गड्ढों का पता नहीं चलता। कई बार दोपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। दुकानदारों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने की मांग की है। उधर, एनएचएआई निदेशक विकास सुरजेवाला ने कहा कि गगल बाजार में सड़क पर पड़े गड्ढ़ों को तुरंत भरवा दिया जाएगा।






Post a Comment

0 Comments

पीएसओ संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित