Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नदी में नहाने उतरे आईटीआई के दो प्रशिक्षु डू@बे

                                                      कुल्लू में लारजी स्थित पिन पर्वती नदी में डूबे दो छात्र

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कुल्लू में वीरवार को नदी में नहाने उतरे आईटीआई के दो प्रशिक्षु डूब गए। हादसा लारजी के साथ लगते गांव बिहाली स्थित पावर हाउस के पास पिन पार्वती नदी में पेश आया। 

नदी के एक कोने में पानी की अधिक गहराई होने से दोनों विद्यार्थी डूब गए। वह आईटीआई थलौट में अध्ययनरत थे और अन्य विद्यार्थियों के साथ लारजी में बिजली बोर्ड में ट्रेनिंग के लिए आए थे।लापता प्रशिक्षुओं की पहचान धर्मेंद्र (18) पुत्र गीतानंद निवासी मुराह डाकघर गुराण तहसील बालाचौकी जिला मंडी और घनश्याम सिंह (18) पुत्र दयाराम निवासी काहरा डाकघर खलवान तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। नदी में दो विद्यार्थियों के डूबने से हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद करीब 1:00 बजे आईटीआई के दोनों प्रशिक्षु नदी में नहाने उतरे थे। उनके कपड़े व जूते नदी के किनारे पड़े मिले। 


बताया जा रहा है कि नहाने के लिए तीन विद्यार्थी आए थे, लेकिन एक छात्र ने नहाने से मना किया और दो नदी में उतर गए। इस दौरान जब तीसरा छात्र घूमकर फिर मौके पर पहुंचा तो नदी किनारे कपड़े पड़े मिले, लेकिन दोनों विद्यार्थी वहां पर नहीं थे। इसकी सूचना सैंज पुलिस को दी गई और पुलिस ने अग्निशमन लारजी को दी सूचित किया।मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने तलाश की पर कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलते ही करीब 200 लोग एकत्रित हो गए। कई युवक व लोग नदी के बीच तक गए, मगर कोई सुराग नहीं लगा। वहीं गोताखोर व एनडीआरएफ को भी इसकी सूचना दी गई। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों के जूते व कपड़े नदी के किनारे मिले हैं। अभी तक कोई भी अता-पता नहीं लगा है।




Post a Comment

0 Comments

आदर्श अस्पतालों में मरीजों को 350 तरह के टेस्टों की सुविधा मिलेगी