Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाठशाला जवाली में तीन शिक्षा खंडों के स्कूल मुखियों की बैठक का हुआ आयोजन

                  स्कूलों में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए एलईडी एवं क्यान पैनल स्थापित किए गए 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में वीरवार को तीन शिक्षा खंडों के स्कूल मुखियों की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जिला कांगड़ा के शिक्षा उपनिदेशक ;उच्चद्ध विकास महाजन ने शिक्षा की गुणवत्ता के अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए एलईडी एवं क्यान पैनल स्थापित किए गए हैं, लेकिन कई स्कूलों में इसका सही उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने स्कूल मुखियों से आह्वान किया कि वे डिजिटल शिक्षा में प्रत्येक शिक्षक की भागीदारी सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में लाईब्रेरी का उचित रिकॉर्ड रखकर हर महीने 100 किताबें जरूर आबंटित करें। कक्षाओं में हेल्पबुक्स का प्रयोग पूर्णतया बंद होना चाहिए। इसके साथ ही किताबों और विज्ञान उपकरणों की प्रदर्शनी हर स्कूल में हर महीने लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलमुखी स्कूल स्टाफ का स्वैच्छिक ड्रेस कोड सुनिश्चिित करें। इसके साथ ही नशा प्रवृत्ति को रोकने की पहल स्कूलों से होनी चाहिए और हमें इसके लिए पुरजोर प्रयास करने चाहिए। इसके साथ ही स्कूलों में जागरूकता सेमिनार भी लगाने चाहिए। इसके लिए विशेषज्ञों को स्कूल बुलाकर बच्चों का ज्ञानबर्धन करना चाहिए।




Post a Comment

0 Comments

फरवरी तक रोस्टर फाइनल करने के निर्देश, मार्च में हो सकता है चुनाव का ऐलान