Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

19 साल के एक युवक ने अपनी मां के सिर पर ईंट मा@री

                                                           मां ने खिड़की से लघुशंका करने से टोका

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना भोरंज के तहत कड़ोहता में 19 साल के एक युवक ने अपनी मां के सिर पर ईंट मारी दी। महिला की ओर से अपने बेटे को पहली मंजिल की खिड़की से लघुशंका करने पर टोका था तो तैश में आकर बेटे ने अपनी मां के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। 

कश्मीरी देवी की शिकायत पर पुलिस थाना भोरंज में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कड़ोहता के रहने वाले 19 साल के युवक ने रात को खिड़की से लघुशंका कर दी। सुबह जब उसकी मां ने उससे लघुशंका के बारे में पूछा तो लड़के को गुस्सा आ गया और अपनी मां के सिर पर ईंट मार दी। 


पीड़ित महिला का भोरंज अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। मेडिकल के उपरांत में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। उधर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि कड़ोहता में एक युवक ने अपनी मां के सिर पर ईंट मार दी। महिला का मेडिकल करवाया गया है। उसके बाद मामला दर्ज किया जा चुका है। मामले में जांच जारी है।




Post a Comment

0 Comments

सोलर पैनल की खरीद के लिए लोगों को ऋण देगा केसीसी बैंक