परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से मदद मिलेगी
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री टेस्ट (लीट) के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इसमें गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामान्य विज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा सामान्य ज्ञान से संबंधित 25 प्रश्न होंगे, जिनमें से 17 प्रश्न हिमाचल प्रदेश से, 5 प्रश्न राष्ट्रीय स्तर से और 3 प्रश्न अंतरराष्ट्रीय स्तर से होंगे। इस परीक्षा में भी सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती होगी।तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि परीक्षाओं को निष्पक्ष और सुचारु रूप से कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। मॉडल पेपर जारी करने का उद्देश्य अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों की प्रकृति से अवगत कराना है ताकि वे बेहतर तैयारी कर सकें। बोर्ड प्रबंधन का यह प्रयास अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है, खासकर उन छात्रों के लिए जो पहली बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
0 Comments