विद्यार्थियों के लिए चंबा के एक स्कूल की गलती पड़ी भारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चंबा के एक स्कूल की गलती भारी पड़ गई। इस गलती के कारण 12वीं कक्षा से पहले 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ है।
मार्च में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र का बंडल एक दिन पहले ही खुल जाने के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था, जिसके चलते परीक्षा अप्रैल में हुई। इसी कारण 12वीं के परीक्षा परिणाम को 10वीं कक्षा के परिणाम से पहले घोषित न करने का कारण बना है।
शिक्षा बोर्ड की ओर से अब तक सबसे पहले 12वीं कक्षा का ही परिणाम घोषित किया जाता रहा है। इस बार शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम पहले घोषित किया है। परीक्षा सबसे अंत में होने के कारण अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी देरी से शुरू हुई। इसके चलते शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा से पहले 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है।
0 Comments