Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परेल इंजन के साथ पैनोरमिक विस्ताडोम कोच दौड़ते दिखाई देंंगे

                                  पैनोरमिक विस्ताडोम का ट्रेन का किराया भी सामान्य से अधिक होगा

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर जल्द ही परेल इंजन के साथ पैनोरमिक विस्ताडोम कोच दौड़ते दिखाई देंंगे। पैनोरमिक विस्ताडोम का ट्रेन का किराया भी सामान्य से अधिक होगा।

 हालांकि, अभी किराया निर्धारित नहीं हुआ है। बोर्ड की आगामी दिनों में होने वाली बैठक में किराया निर्धारित करेगा। बुधवार को भी ट्रेन का ट्रायल परेल इंजन के साथ किया गया।खास बात यह है कि ट्रेन में अलग-अलग डिब्बों में बुकिंग भी विशेष रूप से सुविधा बोर्ड की ओर से दी जाएगी। बोर्ड ने परेल इंजन के साथ सफल ट्रायल कर दिया है। इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर मंत्रालय को भेजी गई है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में ट्रेन चलाने के लिए मंत्रालय से मंजूरी भी मिल सकती है। रेलवे बोर्ड की ओर से परेल इंजन के साथ सफल ट्रायल सफल किया गया है। अभी तक एयर पावर ब्रेक से लैस बोगियों का ट्रायल वेक्यूम ब्रेक सिस्टम वाले इंजन के साथ हुआ था। अब रेलवे बोर्ड में परेल इंजन तैयार कर और ट्रायल भी कर दिया है। 

आगामी दिनों में दो से तीन ट्रायल अभी ओर बोर्ड करेगा।देश में ब्रॉडगेज ट्रैक पर चलने वाली बोगियों में एयर पावर ब्रेक का इस्तेमाल होता है। अभी तक कालका-शिमला विश्व धरोहर पर चलने वाली ट्रेनों में वेक्यूम ब्रेक होता है। इस कारण ट्रेन तेज रफ्तार में भी नहीं चलाई जा सकती है। जबकि आपातस्थिति में ब्रेक लगाने पर ट्रेन थोड़ी दूरी पर जाकर रुकती है। लेकिन पैनारमिक विस्ताडोम कोच में ब्रेक सिस्टम को अपग्रेड कर दिया है। अब आपात समय में ब्रेक लगाने के बाद अधिक दिक्कत भी नहीं आएगी। नेरोगेज लाइन पर एयर पावर ब्रेक का इंजन से लेकर बोगियों तक इस्तेमाल किया है।दिसंबर-2024 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने भी ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। कोई भी नई ट्रेन चलाने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीम जांच करती है और रिपोर्ट तैयार करती है। इस रिपोर्ट को मंत्रालय ने रेल मंत्रालय को भेज दिया है।कालका-शिमला विश्व धरोहर पर आगामी दिनों में पैनोरमिक विस्ताडोम कोच चलाए जाएंगे। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। 




Post a Comment

0 Comments

परेल इंजन के साथ पैनोरमिक विस्ताडोम कोच दौड़ते दिखाई देंंगे