इनमें से 12 लोगों में टीबी जैसे लक्षण पाए गए
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड गोपालपुर के तहत बुधवार को ठंडोल गांव में टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से 120 लोगों की जांच की गई। इनमें से 12 लोगों में टीबी जैसे लक्षण पाए गए हैं।
अब इन सभी की आगे की जांच की जाएगी, ताकि संक्रमण की पुष्टि हो सके और आवश्यकता पड़ने पर उपचार शुरू किया जा सके। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जिले में जोखिमग्रस्त आबादी की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है।इसके लिए गांवों और दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में लोगों को टीबी के लक्षणों, बचाव और इलाज के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य टीबी के मरीजों की समय रहते पहचान कर उन्हें मुफ्त और प्रभावी इलाज उपलब्ध करवाना है।
0 Comments