60 वर्षीय बुजुर्ग से 1 किलो 221 ग्राम चरस बरामद
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) कांगड़ा ने बुधवार को धर्मशाला के समीप चरान खड्ड में बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग से 1 किलो 221 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी दीन मोहम्मद निवासी लदबद, डाकघर टिकरीगढ़, तहसील तीसा, जिला चंबा का रहने वाला है।
एनटीएफ के एएसपी राजिंद्र जसवाल ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद चरस कहां सप्लाई की जानी थी और यह खेप कहां से लाई गई, इसकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चरस लेकर बिक्री के इरादे से चरान खड्ड पहुंचा है।इसके बाद एएसआई विकास अरोड़ा की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी ने कहा कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए हर कड़ी की पड़ताल की जा रही है।
0 Comments