25 मई को लेटरल एंट्री टेस्ट का आयोजन
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड 18 मई को बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और 25 मई को लेटरल एंट्री टेस्ट (लीट) का आयोजन करने जा रहा है।
इस बार पहली दफा परीक्षाओं में नकल करने वालों पर एसडीएम स्तर पर भी नजर रखी जाएगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर के उपमंडलाधिकारियों (एसडीएम) से परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने का आग्रह किया है। वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।हिमाचल में पैट के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं लीट 13 केंद्रों पर होगी। पैट के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 4,679 और लीट के लिए 2050 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं। 18 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डिप्लोमा इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर (पैट) के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
25 मई को डायरेक्ट सेकंड ईयर (लीट) का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा।पैट परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 50 प्रश्न भौतिक विज्ञान, 30 रसायन विज्ञान, 50 गणित और 20 प्रश्न अंग्रेजी से संबंधित होंगे। हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी। लीट परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। इसमें गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामान्य विज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अतिरिक्त 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान से होंगे, जिनमें 17 प्रश्न हिमाचल प्रदेश से, 5 राष्ट्रीय स्तर से और 3 अंतरराष्ट्रीय स्तर से होंगे। लीट में भी उत्तरों का मूल्यांकन पैट की तरह ही किया जाएगा।तकनीकी शिक्षा बोर्ड पैट और लीट के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। करीब 7,000 परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा देंगे। उपमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए सभी एसडीएम से आग्रह किया गया है।
0 Comments