Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे कुछ कार्यालय,जानिए कौन-कौन से

                                भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते रहेंगे कार्यालय खुले 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सीमावर्ती पड़ोसी राज्यों में सायरन बजते ही साथ लगते हिमाचल के क्षेत्रों में भी ब्लैक आउट किया जाए। 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शनिवार से सोमवार तक तीन छुट्टियों में भी मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव कार्यालय और नियंत्रण कक्ष खुले रहेंगे।सीएम ने जिला प्रशासन को सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो काॅन्फ्रेंस से मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। बैठक के बाद सीएम ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगते जिन राज्यों में सायरन बज रहे हैं, वहां पर जिला उपायुक्तों को भी फौरन ब्लैक आउट करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार की ओर से आने वाले हर दिशा-निर्देश का पूरी शक्ति से पालन किया जाएगा। प्रदेश की जनता से सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही अफवाहों पर गौर नहीं करने की अपील भी की। 


सीएम ने कहा कि पठानकोट के साथ लगते क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों के एकसाथ जुटने पर रोक लगाने की तैयारी पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच हिमाचल में बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ जुटने पर रोक लगाने की तैयारी है। शनिवार को इस बाबत निर्देश जारी होंगे। इसके तहत प्रदेश में आगामी आदेशों तक मेलों के आयोजन सहित कई सामाजिक कार्य नहीं होंगे। हालांकि विवाह समारोह पर निर्देश लागू नहीं होंगे।अग्निशमन, बिजली, जल शक्ति, परिवहन विभाग में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। शनिवार से सोमवार तक सरकारी छुट्टियों के दौरान इन विभागों का आवश्यक स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहेगा। फैसला लिया गया कि केंद्र सरकार से ब्लैकआउट करने को लेकर जारी होने वाले निर्देशों का पालन करते हुए ऊर्जा विभाग की ओर से ही पूरे प्रदेश में बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी। 

जम्मू से विद्यार्थियों की वापसी के लिए कार्रवाई के निर्देश उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर जम्मू-कश्मीर में विशेष रूप से श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचली विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया। उन्होंने अवगत करवाया कि इन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। वर्तमान में लगभग 103 छात्र जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा और कुशलता राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने मुख्य सचिव को तत्काल आवश्यक कदम उठाने और छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई