चाय पार्टी के दौरान वह अचानक गिर गए
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
नौणी विवि में सेक्शन ऑफिसर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवि परिसर में आयोजित चाय पार्टी के दौरान वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।
इनकी पहचान मुन्ना लाल चौहान (59) निवासी गांव व डाकघर भुलाड़ तहसील जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि नौणी से एक व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। मुन्ना लाल वानिकी विवि नौणी में सेक्शन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। एक मई को नौणी विवि के कमेटी हॉल में चाय पार्टी रखी गई थी।
यहां मुन्ना लाल चौहान भी मौजूद थे। उसी समय उन्हें बैठे-बैठे अचानक चक्कर आ गया और वह कुर्सी से नीचे गिर गए। स्टाफ के लोग उन्हें उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए नौणी विवि के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर कर दिया गया। क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। मृतक के परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों ने किसी भी प्रकार कोई शक जाहिर नहीं किया, फिर भी मामले में जांच हर पहलू पर जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर बिसरा राज्य फोरेंसिक लैब जुन्गा भेजा जा रहा है।
0 Comments