Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवाओं को बना दिया बेराजगार अनुबंध भर्तियों पर रोक लगाकर

                                                सरकार नए आदेश जारी करे जिससे भर्तियां शुरू हो सकें

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंध भर्तियों पर रोक लगाने से न सिर्फ भविष्य में भर्तियां निकलने का रास्ता बंद हो गया है बल्कि जो भर्तियां रुटीन में चली हैं, वे भी रुक गई हैं। 

प्रदेश के युवा इंतजार कर रहे हैं कि सरकार नए आदेश जारी करे जिससे भर्तियां शुरू हो सकें।शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बताए कि नए आदेश कब तक जारी होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 अप्रैल को एक पत्र जारी कर प्रदेश में सभी प्रकार की अनुबंध आधारित भर्तियों पर रोक लगा दी है, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी भर्तियां करने के न तो नए आदेश जारी किए और न ही यह स्पष्ट किया कि आगे भर्तियां कैसे होंगी। 


उन्होंने पूछा कि क्या सरकार बचा हुआ कार्यकाल पिछले दो साल की तरह ही बिना रोजगार दिए निकालना चाहती है।जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपनी गारंटियों को पूरी तरह भूल चुकी है। पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां, प्रदेश की 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देना, स्टार्टअप फंड, दूध और गोबर खरीद जैसी गारंटियों पर अब सरकार का कोई मंत्री बात नहीं करता हैं। वह खुलेआम कहते हैं कि हमने पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां और 5 लाख नौकरियां देने की बात कब की थी। जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठी गारंटियों को हम न सरकार को भूलने देंगे और न ही प्रदेश के लोगों को। सरकार की हर नाकामी को प्रदेश के बीच लाते रहेंगे।




Post a Comment

0 Comments

भाजपा को न हथियाने दिया जाए जातीय जनगणना का मुद्दा