2025 का यह 58वां मुकाबला और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए 22 हजार दर्शकों की मौजूदगी में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में गुरुवार को भिड़ंत होगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का यह 58वां मुकाबला और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स और अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैदान में उतरेगी। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 5वीं बार धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें धर्मशाला में होने वाले मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। पंजाब अंक तालिका में टॉप के लिए भिड़ेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें बाकी रहेंगी। खाद्य पदार्थों के अलावा सिक्कों, बोतल, कड़ों और दूर से फेंकी जाने वस्तुओं के स्टेडियम में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मैदान में लगे एडवांस सब एयर सिस्टम से बारिश के बाद मैदान को 15 से 20 मिनट में तैयार कर दिया जाएगा। मैच के लिए शाम सात बजे टॉस होगा जबकि साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा।
दर्शकों के लिए मैच से तीन घंटे पहले साढ़े चार बजे स्टेडियम के गेट खुल जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए 1200 के करीब पुलिस और होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे। स्टेडियम के बाहर और अंदर भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच को लेकर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। उन्होंने गेंद बल्ले के अलावा फुटबाल भी खेला। इसके अलावा एक्सरसाइज की। उधर दिल्ली के खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करने नहीं पहुंचे।आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आठ मई तक मौसम खराब बने रहे रहने का पूर्वानुमान लगाया है। पिछले मैच के दौरान भी दिनभर बारिश होती रही और मैच से तीन घंटे पहले बारिश रुक गई थी। मैच के दाैरान माैसम पूरी तरह से साफ हो गया था। मैच से पहले एचपीसीए की ओर से बारिश के देवता इंद्रूनाग की पूजा की जाएगी।
0 Comments