Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिरकार भुंतर हवाई अड्डे पर शुरू हुई हवाई सेवाएं

                                          दिल्ली से भुंतर और अमृतसर-भुंतर के बीच हवाई सेवाएं आरंभ

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

पर्यटन सीजन के बीच कुल्लू-मनाली के भुंतर हवाई अड्डे के लिए सप्ताह बाद हवाई उड़ानें शुरू हो गई हैं। बुधवार को दिल्ली से भुंतर और अमृतसर-भुंतर के बीच हवाई सेवाएं आरंभ हो गई हैं। 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से हवाई उड़ानों को बंद कर दिया था। करीब एक सप्ताह तक भुंतर हवाई को होने वाली सभी तरह की उड़ानें बंद हो गई थीं। इससे कुल्लू के पर्यटन कारोबार को बड़ा झटका लगा था। हाल यह है कि सीजफायर के बाद भी कुल्लू-मनाली का पर्यटन गति नहीं पकड़ पाया है। 

सबकी नजरें अब आने वीकेंड पर टिकी हैं।फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, मनाली होटल एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, सोझा टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश ने कहा कि हवाई सेवा से कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को गति मिलती है। ऐसे में यहां के लिए देश के अन्य शहरों से भी हवाई उड़ानाें को शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिर से हवाई उड़ानों के शुरू होने से आने वाले समय में घाटी के पर्यटन को गति मिलेगी। भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सिद्धार्थ कदम्ब ने कहा कि भुंतर के लिए हवाई उड़ानें शुरू हो गई हैं। बुधवार को दो उड़ानें हुई हैं।




Post a Comment

0 Comments

कई भागों में छह दिनों तक माैसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान