Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देहरा कोर्ट लाया एक कैदी पुलिस हिरासत से भागा

                                                 पेशी के लिए लाया कैदी भागा, देहरा बाजार में गिरफ्तार

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 धर्मशाला जेल से पेशी के लिए देहरा कोर्ट लाया एक कैदी पुलिस हिरासत से भाग गया। हालांकि उसको थोड़ी दूरी पर देहरा बाजार में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी सौरभ के खिलाफ पुलिस थाना खुंडियां में हत्या के प्रयास में मामला दर्ज है। सोमवार को उसे पेशी के लिए देहरा कोर्ट लाया गया था। न्यायालय में पेशी के उपरांत सौरभ को जैसे ही पुलिस टीम धर्मशाला लेकर जा रही थी, तभी मौका पाकर वह पुलिस कर्मी का हाथ छुड़ाकर भाग गया।बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण वह ज्यादा दूर नहीं जा सका। वहीं, पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए कैदी को दबोच लिया। देहरा बाजार में इस घटना को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। उधर, एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि सोमवार को एक विचाराधीन कैदी सौरभ ने कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments

 धारकण्डी क्षेत्र की शांत वादियों के स्कूलों में योग सत्र का आयोजन