Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज से होगा सरकारी नौकरी के लिए पंजीकरण

                                              अभ्यर्थियों को बार-बार पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर में शनिवार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) और सिंगल विंडो सिस्टम से रिक्विजिशन (भर्तियों की डिमांड) प्रकिया शुरू होगी। 

शुक्रवार रात 12 बजे चयन आयोग का पोर्टल पंजीकरण के लिए खोल दिया गया है। इस नए सिस्टम के तहत तमाम भर्ती प्रक्रियाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। अब अभ्यर्थियों को बार-बार पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी। एक बार ओटीआर करने के बाद अभ्यर्थी भविष्य में आने वाली सभी भर्तियों के लिए उसी पंजीकरण का उपयोग कर सकेंगे।पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। एक बार डाटा अपलोड हो जाने के बाद वह आयोग की ओर से जारी की गई आईडी में सुरक्षित रहेगा। परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

आयोग ने पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाने के लिए एक डेमो वीडियो भी उपलब्ध कराया है, जिससे अभ्यर्थियों को कोई कठिनाई न हो।सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अब सभी विभागों, बोर्ड और निगमों से भर्ती की मांग (रिक्विजिशन) आयोग को एकीकृत प्रणाली के माध्यम से प्राप्त होगी। यह प्रक्रिया भी शनिवार से लागू होगी। इससे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी। राज्य में लगभग ढाई साल से नई भर्तियों की राह देख रहे हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बड़ी राहत है। अब पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाने से आने वाले सप्ताहों में भर्ती विज्ञापन जारी होने की संभावना है।आवेदन शुल्क को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार ने शुल्क तय करने का अधिकार आयोग को दे दिया है।

 शुक्रवार को आयोग की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। हालांकि, अभी शुल्क सार्वजनिक नहीं किया गया है। पहले सरकार को 600 रुपये प्रति आवेदन का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति नहीं दी थी। ऐसे में उम्मीद है कि शुल्क इससे कम रखा जाएगा।आयोग सचिव विक्रम महाजन ने कहा कि ओटीआर और सिंगल विंडो सिस्टम शनिवार से शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं और भविष्य की भर्तियों के लिए ओटीआर से प्राप्त आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखें। आने वाले सप्ताह में शुल्क तय होते ही भर्ती के विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments

आखिर कैसे एसडीआरएफ की टीम बनी महिलाओं के लिए देवदूत