Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाठशाला बैजनाथ में एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता कैंप का आयोजन

                                  राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से करवाया गया ये आयोजन 

बैजनाथ,रिपोर्ट संसार शर्मा 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैजनाथ में राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया !

इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक महाकाल बीरबल वर्मा ने कहा कि एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है व यह लाईलाज बीमारी है और बचाव ईलाज से बेहतर होता है और हर व्यक्ति को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की समय पर जांच करवानी चाहिए इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच विशेष रूप से होनी चाहिए, जांच सभी आईटीसी केंद्रों में निशुल्क होती है और इसकी जानकारी गोपनीय रखी जाती हैं।


 एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के तहत किसी भी एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति से भेदभाव नहीं कर सकते अन्यथा के अनुसार 10000रूपये से एक लाख जुर्माना और एक साल की कैद भी हो सकती है। आईसीटीसी कांसुलर पपरोला से  शुशील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक देश को एचआईवी मुक्त करना है।

इस मौके पर बैजनाथ कोर्ट से आये एडवोकेट श्री पंकज जी, श्री सुंधाशु जी,व श्री भारती जी ने भी मजदूर दिवस व एचआईवी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर रोहित ठाकुर सीनियर टीबी कांसुलर महाकाल व लैक्चर श्री गोवर्धन कुमार जी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर 150 के लगभग बच्चों ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments

पाठशाला बैजनाथ में एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता कैंप का आयोजन