Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

24 आधुनिक वोल्वो बसें 2700 किलोमीटर चलकर हिमाचल पहुंची

                                     कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल गेट के समीप रुकीं

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने वाली 24 आधुनिक वोल्वो बसें 2700 किलोमीटर चलकर हिमाचल पहुंच गईं। गुरुवार को वोल्वो बसें प्रवेशद्वार परवाणू पहुंचीं और इसके बाद शिमला की ओर निकलीं। 

इस दौरान कुछ देर के लिए बसें कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल गेट के समीप रुकीं। ये बसें दोपहर बाद शिमला पथ परिवहन के मुख्यालय में पहुंचीं और आगामी दिनों में विभिन्न डिपो में आवंटित होंगी।शिमला कंट्रोल रूम से चीफ इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि बसें चार दिन पहले बंगलूरू वोल्वो वर्कशॉप से निकली थीं। वीरवार दोपहर बाद शिमला पहुंचीं। उन्होंने बताया कि ये बसें हाईटेक हैं। एक बस में 39 सीटें हैं। बस में फायर सेंसर लगाए गए हैं। अगर बस में अचानक आग या धुआं उठता है तो सेंसर सचेत करेगा। बस के फ्लोर पर एलईडी लाइटें लगी हैं।




Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह