Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टीजीटी भर्ती की आयु सीमा अब 47 साल, इतने पदों पर होगी भर्ती

                                     राज्य चयन आयोग ने दो साल की बढ़ोतरी की, 937 पदों पर होगी भर्ती

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी के 937 पदों की भर्ती की अधिसूचना में संशोधन करते हुए अधिकतम आयु सीमा में दो साल की बढ़ोतरी की है। अब यह सीमा 45 की जगह 47 वर्ष कर दी गई है।

बता दें कि आयोग की ओर करेक्शन विंडो में यह विकल्प अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ दिन पहले ही अपने कांगड़ा दौरे के दौरान अभ्यर्थियों की मांग पर टीजीटी भर्ती में आयु सीमा में छूट का ऐलान किया था।इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस बाबत आयोग को भर्ती अधिसूचना में संशोधन के लिए पत्राचार किया था। आयोग ने शिक्षा विभाग से अधिसूचना में बदलाव को लेकर जरूरी तथ्यों मांगे थे। इन तथ्यों की जानकारी मिलते ही अब आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने भर्ती अधिसूचना संशोधन पर मोहर लगाई है।

 आयुसीमा में छूट का इंतजार कर रहे हजारों बेरोजगारों के लिए यह बहुत बड़ी राहत भरी खबर है। अब 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी भी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।आयु सीमा में दो साल की बढ़ोतरी को लेकर शुद्धिपत्र आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए. एचपी. जीओवी.इन पर अपलोड कर दिया गया है। पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए तीन जुलाई तक आवेदन करें।आयोग के माध्यम से टीजीटी के 937 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। तीन जुलाई तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी आट्र्स के 437, टीजीटी नॉन मेडिकल के 343 पद और टीजीटी मेडिकल के 169 पद भरे जाने हैं। गौर रहे कि पेपर लीक मामला सामने आने के बाद नवगठित राज्य चयन आयोग में अढ़ाई साल के बाद पहली नई भर्ती आयोग में होने जा रही है।


Post a Comment

0 Comments

आसमानी बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौ@त