घर को खतरा... पीड़ित बोले-अब करेंगे चक्का जाम
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण कार्य से शाहपुर के द्रमण का परिवार परेशान है। महिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि निर्माण कार्य की खोदाई से बने तालाब के कारण उनके घर को खतरा पैदा हो गया है। यदि कंपनी के अधिकारियों ने उनकी समस्या का हल नहीं किया, तो वह परिवार के साथ सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे।
अगर फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो आत्महत्या का कदम उठा सकते हैं।महिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि उनकी चार दुकानें फोरलेन की जद में आ गई हैं। उनके घर के सामने से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। डेढ़ साल से काम चल रहा है। काम धीमा होने के कारण घर के बाहर बड़ा तालाब बन गया है, जिससे उनके घर में पानी घुस रहा है। अब लगातार हो रही बारिश के कारण उनके घर को खतरा बना हुआ है। वह इसको लेकर पिछले डेढ़ साल से शिकायतें दे रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।गत शनिवार को भी इस समस्या को लेकर उनसे नगर पंचायत शाहपुर का प्रतिनिधिमंडल मिला था। इसके बाद फोरलेन कंपनी के अधिकारियों को लोगों की समस्या का तुरंत हल करने का निर्देश दिया है।
0 Comments