8.0 की तीव्रता वाले भूकंप की स्थिति का अभ्यास
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के तकनीकी सहयोग से मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। हर जिले में इस माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।
हमीरपुर उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में जिले में 10 स्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कंट्रोल रूम से निगरानी की। एडीसी अभिषेक गर्ग सभी टीमों को निर्देश दिए। जिले में रिक्टर पैमाने पर 8.0 की तीव्रता वाले भूकंप के परिदृश्य का अलर्ट जारी किया गया। इस भूकंप के कारण जिला के दस स्थानों पर होने वाले नुकसान की सूचना जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) को प्राप्त हुई।
इसके तुरंत बाद जिले में आईआरएस सक्रिय हुई। सबसे पहले नुकसान वाले स्थानों पर स्थानीय समुदाय की प्रतिक्रिया देखी गई।उसके बाद बचाव दलों को घटनास्थलों के लिए रवाना किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि बस स्टैंड हमीरपुर और डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल हमीरपुर के भवनों के क्षतिग्रस्त होने तथा इनमें फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गया है। धर्मशाला में आपदा प्रबंधन पर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माॅकड्रिल में भूकंप से डीआरडीए भवन से घायलों को टीमों को ओर से रेस्क्यू किया गया। इसके बाद सभी घायलों को राहत कैंप में लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया गया।
.jpeg)



0 Comments