भागे कैदी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला कारागार से भागे कैदी के मामले में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात वार्डन को निलंबित कर उनका हेडक्वार्टर नाहन फिक्स किया है। वहीं, दूसरी ओर भागे कैदी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एसआईटी और पुलिस की टीमें विचाराधीन कैदी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में वार्डन पर गाज गिरी है। नाबालिग को भगाने के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी इब्राहिम निवासी गाडरी डाकघर बरौर जिला चंबा को अन्य कैदियों संग साफ-सफाई करने के लिए 27 मई को जिला कारागार राजपुरा से बाहर लाया गया था।
मंगलवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे मौका पाकर इब्राहिम जवानों की आंखों में धूल झोंककर भाग गया। कैदियों की गणना करने पर एक कैदी कम होने की भनक लगते ही पुलिस जवानों के पांव तले जमीन खिसक गई। कैदी की तलाश के लिए पुलिस विभाग की ओर से एसआईटी गठित की गई है। साथ ही पुलिस थानों और चौकियों में भी कैदी की फोटो भेजकर उसे तलाशने को लेकर सूचित किया गया। बावजूद इसके अभी तक कैदी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उपमंडलाधिकारी चंबा प्रियांशु खाती ने बताया कि फरार कैदी मामले में डयूटी पर तैनात वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। कैदी की तलाश जारी है।
0 Comments