Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी के साथ लगते कंमाद में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौ#त

                                           हिमाचल के मंडी में ओवरलोड पिकअप पुल की रेलिंग से टकराई

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

आईआईटी मंडी के साथ लगते कंमाद में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया। तीन मृतकों की पहचान हो गई है जबकि दो का पता पुलिस लगा रही है। मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र हरवंस सिंह निवासी लुधियाना, उमेश कुमार पुत्र राजा राम जीटी रोड प्रतापनगर अमृतसर और सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव व डाकघर फिरोजपुर जिला अमृतसर के रूप में हुई है। 

गाड़ी चालक गुरजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह गांव मलिया जिला तरनतारण हादसे में जख्मी है। हादसा कंमाद पुल पर सुबह पौने नौ बजे हुआ। उक्त लोग पंजाब के अमृतसर से टेंट का सामान लेकर कंमाद आईटीआई मंडी आ रहे थे। उन्हें किसी स्थानीय ठेकेदार ने कार्यक्रम को लेकर बुलाया था। सभी रविवार शाम को पिकअप गाड़ी में सामान लेकर निकले थे और रात को सुंदरनगर रुके थे। सुबह सात बजे सामान लेकर निकले थे।चार लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे जबकि एक व्यक्ति चालक के साथ बैठा था। कंमाद में उतराई के बाद चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पुल की रेलिंग से टकरा गई। इससे पिकअप के ऊपर बैठे चार लोग करीब 100 मीटर हवा में उछलते हुए नीचे उहल नदी के किनारे पत्थरों पर गिरे। 


इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पिकअप परिचालक की तरफ वाली साइड से रेलिंग से टकराई। इस कारण चालक के साथ बैठा व्यक्ति भी नीचे गिर गया और उसकी भी मौत हो गई। गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीड माना जा रहा है। पिकअप में सामान भी ओवरलोडेड था। हादसे के बाद सामान भी पुल से नीचे गिर गया। बाद में दो अन्य गाड़ियों से सामान को उठवाया गया। वहीं, हादसे के बाद कंमाद 108 एंबुलेंस कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उन्हें जोनल अस्पताल पहुंचाया। जख्मी चालक गुरजीत भी जोनल अस्पताल में भर्ती है।

उसने बताया कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। एसएचओ पद्धर सौरभ ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सभी मृतक पंजाब के रहने वाले हैं और दिहाड़ी पर सामान लगाने कंमाद आए थे। फिलहाल मृतकों के परिजनों को बुलाया जा रहा है।कंमाद में जिस पुल पर हादसा हुआ। उस पुल का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हो पाया है। हालांकि पुल पर रेलिंग संंबंधी सब कुछ कार्य पूरा हो चुका है। इससे डेढ़ साल पहले भी यहां एक गाड़ी के गिरने से तीन लोग जख्मी हुए थे। बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।



Post a Comment

0 Comments

रहस्यमयी आग से दहला परिवार