Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर तक सोलर लाईटें पहुंचाने वालों को किया सम्मानित

                                           पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं को खाली चलकर चढ़ाई चढना मुश्किल

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जहाँ शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ माता आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं को खाली चलकर चढ़ाई चढना मुश्किल होती है। वहीं दस किलोमीटर लम्बे इस पैदल टेडे मेडे व जटिल एवं दुर्गम मार्ग पर नीचे से लेकर मन्दिर तक 50 ओर वजन दार सोलर लाईटों को पहुंचाना कितना कठिन कार्य है । 

यह भाव व्यक्त करते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा यह सर्वविदित है कि समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने स्थानीय पंचायत बडसर के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये इससे पूर्व 101 सोलर लाईटें लगाई थी । लाईटें लगने के उपरांत यात्रियों के सुझाव आए कि ये जो लाईटें लगी हैं इनमें आपसे में दूरी ज्यादा है । ऐसे में इनके बीच ओर लाईटें लग जाएं तो रात के अंधेरे में भी यात्रा करना सुगम हो जाएगा ओर श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी शानदार सुविधा हो जाएगी। 

इस तरह माता के भक्तों की इच्छा एवं राय को गंभीरता से लेते हुए संस्था ने 75 ओर सोलर लाईटों के वी एम जे एस योजना के तहत उपायुक्त महोदय के पास पैसे जमा करवा दिये । उस एवज में द्वितीय चर्ण में स्वीकृत 50 सोलर लाईटें लग गई । अव तृतीय चरण में 25 ओर सोलर लाईटें लगनी बाकी हैं। प्रवीन कुमार ने बताया कि 20 फ़ुट लम्बी वजन दार इन 50 सोलर लाईटों को कन्धे पर उठाकर नीचे से मन्दिर तक पहुंचाना बहुत बड़ा सहयोग एवं समर्पण है। इसी आस्था व श्रद्धा से ओतप्रोत बडसर पंचायत के पूर्व उप प्रधान श्री किशोरी लाल व स्थानीय निवासी लाल चन्द जिन्होंने इस पावन एवं पवित्र कार्य के लिए अपना अभूतपूर्व सहयोग देते हुए जगह जगह इन लाईटों को स्थापित करवाया । इस अनुकरणीय कार्य के लिए इन्साफ संस्था इन दोनों नौजवानों की हिम्मत को दाद देते हुए सम्मानित किया ।


Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह