सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
स्थानीय बाजार में रविवार रात को एक दुकान में चोरी की घटना पेश आई। शातिरों ने दीपक राणा की फल, सब्जी और कंफेक्शनरी की दुकान को निशाना बनाया।
शातिर दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे 35 हजार नकद और करीब 20 हजार रुपये की सिगरेट चुरा ले गए।दुकान मालिक दीपक राणा ने बताया कि दिनभर की सेल की राशि एक आढ़ती को देने के लिए रखी थी। सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। इसके बाद पंडोह पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस चौकी पंडोह के कार्यवाहक प्रभारी एएसआई दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। थाना प्रभारी मंडी देश राज ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरी की घटना से पंडोह के व्यापारियों में डर का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments