Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बारिश के कारण जिले में 6.3 लाख रुपये का नुकसान

                                                  बारिश से जिले में सात घर और 12 गोशाला क्षतिग्रस्त

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा में सोमवार से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले में 6.3 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। इसमें सात घरों और 12 गोशाला को क्षति पहुंची है। 

इसके अलावा एक रसोई घर और एक दुकान को भी नुकसान की सूचना है और चार पशुओं की मौत हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मंडल जयसिंहपुर के तहत एक कच्चा मकान ढह गया है और गौशाला को क्षति पहुंची है। बैजनाथ के तहत एक कच्चे मकान को आंशिक तौर, नूरपुर के तहत दो कच्चे मकान, तीन गोशालाएं, एक दुकान और एक रेस्तरां को नुकसान पहुंचा है। 

इसके अलावा देहरा के तहत एक खच्चर और गाय की मौत और गोशाला को नुकसान पहुंचा है। नगरोटा बगवां के तहत एक बकरी, एक गाय की मौत और तीन गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है। जवाली में एक कच्चे और एक पक्के मकान, धर्मशाला में एक कच्चे मकान और पालमपुर के तहत दो गोशालाओं को क्षति पहुंची है। 


Post a Comment

0 Comments

बिजली बोर्ड कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में क्या हुआ