ठगों ने व्यापारी के खाते में लगाई सेंध, लगाया 15 लाख से अधिक का चूना
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में बैंक खाते को हैक कर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबरों ठगों ने सुंदरनगर के व्यापारी के खाते को हैक उसको 15 लाख से अधिक का चूना लगा दिया है।
इस ठगी का खुलासा उस समय हुआ जब इस व्यापारी की पत्नी नेट बैंकिंग की समस्या लेकर बैंक पहुंची। शातिरों द्वारा पिछले हफ्ते 2 दिनों के भीतर इस ठगी को अंजाम दिया गया है। जिसमें हार्डवेयर व्यापारी के दो खाते से कुल 15 लाख 33 हजार 100 रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गई है।जानकारी के अनुसार सुंदरगर थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाली डैहर पंचायत के अलसू गांव के व्यापारी जगदीश चंद की धर्मपत्नी रीना देवी ने थाना में इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 17 जुलाई को उनकी नेट बैंकिंग काम नहीं कर रही थी।
इसके बाद 18 जुलाई को उनकी फर्म के खाते से 1,34,500 और 19 जुलाई को 13,98,600 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई, जबकि उन्होंने यह लेन-देन नहीं किए हैं। जब वह नेट बैंकिंग की समस्या को लेकर बैंक गई तो उन्हें इस अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बारे में पता चला।आशंका जताई जा रही है कि धोखेबाजों ने उनका मोबाइल या बैंक खाता हैक कर इस ठगी को अंजाम दिया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सोमवार को सुंदरनगर पुलिस थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 Comments