Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संकट की घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ : रतन

                                        आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार और वे स्वयं पीड़ितों के साथ खड़े

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

विधायक संजय रतन ने सोमवार को भारी बारिश से प्रभावित टिप्परी, जरूंडी, पीहड़ी और नाहलियां पंचायतों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार और वे स्वयं पीड़ितों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने अधिकारियों को मलबा हटाने, सड़कों की मरम्मत और जरूरी सेवाओं की बहाली युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। कियोड गांव में डंगे और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने पर पानी के नए टैंक और ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव भी दिया। चौकी गांव में स्कूल मार्ग की मरम्मत और सहौरबाला स्कूल में कमरे, डंगा व शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। झौला गांव में खेतों और सड़कों को हुए नुकसान का प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, बीडीओ अंशु चंदेल, डीएसपी रामप्रसाद, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति और बिजली बोर्ड के अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments

एएसआई मंजीत को निलंबित, पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित