Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली में विकास कार्यों के दावे हकीकत से कोसों दूर : संजय

                             सरकार केवल विकास के दावे कर रही है, जबकि हकीकत इससे कोसों दूर 

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने कांग्रेस सरकार और विशेष रूप से कृषि मंत्री पर गृह क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल विकास के दावे कर रही है, जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है। जवाली के सिद्धपुरघाड़ में बूहल खड्ड पर बने पुल की अप्रोच तीन बार बह चुकी है, लेकिन अभी तक उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई।

संजय गुलेरिया ने कहा कि लब-लुधियाड़-भरमाड़ मार्ग पर स्थित यह पुल स्थानीय जनता की मूलभूत सुविधा से जुड़ा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। नगरोटा सूरियां स्थित बीडीओ कार्यालय को षड्यंत्रपूर्वक जवाली स्थानांतरित किया गया और अब कांग्रेस सरकार उसे फिर से बहाल करवाने में भी विफल रही है। उन्होंने कहा कि जिन सड़क निर्माण कार्यों का श्रेय कांग्रेस सरकार ले रही है, वे वास्तव में केंद्र सरकार की योजनाओं का परिणाम हैं। गज खड्ड पर पुल के लिए बजट केंद्र सरकार ने जारी किया था।गुलेरिया ने आरोप लगाया कि तीन महीने बीतने के बावजूद जवाली में एसडीएम की स्थायी नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपने भाषणों में जनता की भावनाओं को आहत करने वाले वक्तव्य दे रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।


Post a Comment

0 Comments

एएसआई मंजीत को निलंबित, पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित