वन भूमि पर मंजूरी के बिना कोई निर्माण या मरम्मत कार्य संभव नहीं
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट का टेक ऑफ प्वाइंट वन विभाग की भूमि पर होने के कारण विकास कार्य अटका हुआ है। वन भूमि पर मंजूरी के बिना कोई निर्माण या मरम्मत कार्य संभव नहीं है।
इसके कारण बरसात में साइट को लगातार नुकसान पहुंच रहा है।इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर सुरक्षा दीवार न होने से भूमि कटाव बढ़ गया है। इससे पायलटों को उबड़-खाबड़ टेक ऑफ प्वाइंट से परेशानी झेलनी पड़ रही है। पर्यटन विभाग भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया में जुटा है, ताकि भविष्य में व्यापक विकास कार्य शुरू किए जा सकें। फिलहाल ऑपरेटर और पायलट ही मरम्मत और रखरखाव अपने स्तर पर कर रहे हैं।
इस बरसात में भूमि कटाव रोकने के लिए साइट पर तिरपाल बिछाई गई है और विभाग जूट की मैट बिछाने पर विचार कर रहा है। उधर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि टेक ऑफ साइट की जमीन को विभाग के नाम करवाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके पूरा होते ही सुरक्षा दीवार, कंकरीट वर्क और अन्य सुविधाओं के विकास का रास्ता साफ हो जाएगा। फिलहाल, पायलटों की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक अस्थायी मरम्मत कार्य जारी है।


0 Comments