Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गिरिपार की श्यामा बनीं एनआईएस कोच

                                                         रामपुर की अर्चना देंगी वॉलीबाल का प्रशिक्षण

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिले के गिरिपार के रोनहाट क्षेत्र के लोजा गांव की श्यामा एनआईएस महिला कबड्डी कोच बनी हैं। श्यामा ने एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) की ओर से करवाई एनआईएस परीक्षा को उत्तीर्ण किया। 

श्यामा बेहतर साधारण परिवार से संबंध रखती हैं।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच अमित धीमान और पूर्ण ठाकुर को दिया है। इन दोनों ने पांच साल तक श्यामा को प्रशिक्षण प्रदान किया। इससे पूर्व श्यामा वरिष्ठ राष्ट्रीय महिला कबड्डी में गोल्ड मेडल भी हासिल कर चुकी हैं। सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने श्यामा को इसके लिए बधाई दी।उपमंडल रामपुर की अर्चना ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए वॉलीबाल कोच की परीक्षा पास की है। 

अब नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में डिप्लोमा कोर्स के लिए चयन हुआ है। रामपुर तहसील की दोफदा पंचायत से संबंध रखने वाली अर्चना हांगटा ने वॉलीबाल में बंगलूरू से कोच का डिप्लोमा हासिल किया है और अब नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में डिप्लोमा कोर्स इन स्पोर्ट्स कोचिंग के लिए वह चयनित हुई हैं। डिप्लोमा एशिया में भी मान्यता प्राप्त है। अर्चना ने इसका श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोच बनेंगी।


Post a Comment

0 Comments

किन्नौर कैलाश के दर्शन कर छलक आईं आंखें