Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भूस्खलन से एक घंटे बाधित रहा मटौर-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग

                जाम के चलते वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते मंगलवार दोपहर मटौर-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पुराना कांगड़ा घाट के पास भूस्खलन हो गया। 

पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण सड़क पर यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।जाम के चलते वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दोपहिया और छोटे वाहन चालकों ने पुराना कांगड़ा संपर्क मार्ग से आवाजाही की, जबकि कुछ यात्री बसों से उतरकर पैदल ही मलबा पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचे। 

सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर यातायात बहाल किया।एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मलबा हटाने के लिए जेसीबी भेज दी गई थी। करीब एक घंटे में सड़क को साफ कर यातायात सामान्य कर दिया गया।


Post a Comment

0 Comments

बिजली बोर्ड कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में क्या हुआ