Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ढांगू रेलवे पुल की सुरक्षा दीवार का किया निरीक्षण

                                                    पुल से रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद नहीं की गई

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 चक्की खड्ड पर ढांगू में रेलवे ब्रिज की सुरक्षा दीवार (रिटेनिंग वॉल) धंसने के बाद मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया। सोमवार को आई बाढ़ से पुल के नीचे की सुरक्षा दीवार को नुकसान पहुंचा था। 

हालांकि पुल से रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद नहीं की गई है। फिलहाल ट्रेनें धीमी गति से गुजर रही हैं।भारी बारिश से पठानकोट-जालंधर रेलवे लाइन पर बने इस पुल की नींव प्रभावित हुई है। स्थिति का जायजा लेने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अभियंता मंगलवार सुबह दिल्ली से पठानकोट पहुंचे। 

उन्होंने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और पुल की स्थिरता की जांच की। विशेषज्ञों की टीम ने फिलहाल पुल को सुरक्षित बताया है, लेकिन चेताया कि दोबारा भारी बारिश से खतरा बढ़ सकता है।रेलवे ने मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर लेने का निर्णय लिया है। रिटेनिंग वॉल की मरम्मत का प्रारूप तैयार कर बोर्ड को भेजा जाएगा। मुख्य अभियंता विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली स्थित बोर्ड को सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

प्राकृतिक खेती से जुड़ेंगे सैंकड़ों गांव