Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विक्रमादित्य सिंह पर सांसद कंगना रनौत का पलटवार

                                                              कहा- काम में फेल लोग ज्ञान न दें

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत सोमवार को नाचन विधानसभा की आपदा प्रभावित स्यांज पंचायत पहुंचीं, जहां बादल फटने से दो परिवारों के 9 सदस्य बाढ़ में बह गए थे। दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में कंगना ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग हिमाचल प्रदेश में बिल्कुल फेल हो चुके हैं और जिनके कामों पर लोग गालियां दे रहे हैं, वे मुझे ज्ञान न दें।

कंगना ने कहा कि सराज में उन्हें लोगों ने बताया कि सीएम हेलिकाप्टर से आकर फोटो खिंचवाकर चले गए। विक्रमादित्य कुछ लाख की राहत राशि देकर चले गए। यह सब ढोंगी लोग हैं। इनके चमचे मुझसे पूछते हैं कि आप हिमाचल का निर्माण कब करेंगी तो मैं कहती हूं कि इसमें सभी की जवाबदेही तय है। मेरे पास हिमाचल सरकार का कोई कैबिनेट रैंक नहीं, जिससे मैं हिमाचल का निर्माण कर सकूं। अब कंगना-कंगना का राग अलापने से कुछ नहीं होने वाला। 

आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। जो भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं और जो भी राहत पहुंचाई जा रही है, वह सिर्फ केंद्र सरकार और भाजपा की बदौलत ही है। जयराम ठाकुर की उनसे और उनकी जयराम से कोई नाराजगी नहीं है। हम मिलकर जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष की किच-किच चली रहेगी। उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए बड़े काम किए हैं। बतौर सांसद जो सांसद निधि उनके पास है, वह उससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। नुकसान बहुत ज्यादा है।


Post a Comment

0 Comments

कोतवाली बाजार के फव्वारा चौक पर गड्ढ़े दे रहे हादसे को न्यौता