Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपीयू की वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला आया सामने

                                          भारत के विरोध में अभद्र टिप्पणियां और फोटो नजर आईं

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला सामने आया है। सोमवार शाम चार बजे विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट hpuniv.ac.in को खोलने पर उसमें पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में अभद्र टिप्पणियां और फोटो नजर आईं।

इसकी सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरकत में आते हुए साइट बंद कर मेंटेनेंस मोड में डाल दी है। वहीं साइबर क्राइम सेल ने मामले में संज्ञान लेते हुए इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।साइबर क्राइम सेल के अधिकारियों ने विवि के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। सेल की मीटिगेशन टीम मामले की गहनता से पड़ताल करेगी। वेबसाइट पर साइबर अटैक होने की वजह से प्रदेशभर के विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं विवि के वेबसाइट इंचार्ज शशि डोगरा ने माना कि वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ हुई है। इन दिनों शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही हैं। इसमें यूआरएल को बदल दिया गया है। 


इससे वेबसाइट को यूज करने वाला संस्थान की साइट पर न जाकर हैकर द्वारा डाले गए यूआरएएल एड्रेस पर ले जाकर अपने मैसेज डाल देते हैं। फिलहाल वेबसाइट को बंद कर दिया गया है।शाम साढ़े सात बजे तक विवि की इस मुख्य वेबसाइट पर अंडर मेटेंनेस सॉरी फाॅर इनकनविनियस का मैसेज प्रदर्शित हो रहा है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर साइबर अटैक होने से पीजी डिग्री कोर्स की चल रहीं प्रवेश व काउंसलिंग की प्रक्रिया का अपडेट लेने वाले प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन दिनों विश्वविद्यालय में प्रवेश मेरिट, काउंसलिंग का शेड्यूल और नए सत्र के शुरू होने पर जारी होने वाली जानकारियों के लिए भी छात्र नियमित साइट को खोलते हैं।


Post a Comment

0 Comments

हमीरपुर की सेमेस्टर परीक्षाओं में 79 विद्यार्थियों पर नकल करने के आरोप