मुख्य द्वार से श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन कर सकते हैं
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
सावन महीने में बिजली महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद नहीं है बल्कि मुख्य द्वार से श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन कर सकते हैं।
यह बात बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जंबाल ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रांति फैलाई जा रही है कि मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। देव आदेश के चलते मुख्य द्वार से ही श्रद्धालुओं का दर्शन की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही बिजली महादेव में शोर शराबा, लंगर, रात्रि ठहराव नहीं होगा।
0 Comments