पहले भी कई वाहन चालक इस स्थान पर हादसे का शिकार हो चुके हैं
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
कोतवाली बाजार के फव्वारा चौक पर खड़ा डंडा मार्ग के प्रवेश बिंदु पर बारिश के बाद सड़क उखड़ने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे दोपहिया वाहन चालकों को गंभीर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पहले भी कई वाहन चालक इस स्थान पर हादसे का शिकार हो चुके हैं।
अब चालक इस मार्ग से बेहद सावधानी से गुजरने को मजबूर हैं।धर्मशाला की अन्य सड़कों की हालत भी कुछ अलग नहीं है। कई स्थानों पर गड्ढों ने आवागमन को खतरे भरा बना दिया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए गड्ढों को मिट्टी और पत्थर से भर दिया जाता है जो कुछ समय बाद फिर से उखड़ जाते हैं। इससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि खड़ा डंडा मार्ग पर पानी की पाइप लीकेज के कारण फव्वारा चौक पर गड्ढे पड़े हैं। कुछ दिन पहले इस मार्ग पर 12 लाख रुपये खर्च कर मरम्मत की गई थी, लेकिन अगले ही दिन बारिश के कारण बजरी बह गई। अब मौसम अनुकूल होने पर ही दोबारा कार्य शुरू किया जाएगा। शहर की अन्य सड़कों पर भी कई स्थानों पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए टेंडर जारी किया गया है, लेकिन बारिश के कारण मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
0 Comments