बरसात के चलते नालियों का पानी बीच सड़क व रास्ते में घुसकर मार्ग को उखाड़ रहा
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
नगर निगम द्वारा एक दिन छोड़कर कूड़ा एकत्रीकरण का काम तो काफी हद तक ठीक है लेकिन झाड़ू एक सप्ताह बाद लग रहा है। नालियों की साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। परिणामस्वरूप भारी बरसात के चलते नालियों का पानी बीच सड़क व रास्ते में घुसकर मार्ग को उखाड़ रहा है।
यह प्रतिक्रिया पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने नगर निगम के पास पहुंची 169 में से 166 शिकायतों के निस्तारण के एवज में व्यक्त की । पूर्व विधायक ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालमपुर नगर निगम भी एक प्रतिष्ठित एन जी ओ द्वारा जियो टेकिंग प्रणाली के तहत कूड़ा कचर एकत्रीकरण के अभियान को मूर्त रुप दे रहा है । इस अभियान के अन्तर्गत हर घर के दरवाजे एवं गेट पर जियो टैग कार्ड ( स्कैनर ) चिपकाया गया है। इसके अन्तर्गत कूड़ा एकत्रित न करने की स्थिति में आन लाइन शिकायत की जा सकती है।इसी के साथ पूर्व विधायक ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि जिस तरह कूड़ा- कचरा एकत्रीकरण जियो टैग ( स्कैनर ) के तहत आन लाइन शिकायत को गम्भीरता से लिया जा रहा है।
ऐसे में झाड़ू लगाने वाले सफ़ाई कर्मचारियों की सूची को भी वार्ड वाईज प्रकाशित किया जाए । कोन से वार्ड में किसकी कितने दिन वाद झाड़ू लगाने व नालियों के साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पूर्व विधायक ने कहा जहाँ नगर निगम ने लाखों रुपये वार्ड वाईज सुलभ शोचालयों के ऊपर पानी की तरह वहा दिये जहाँ अधिकांश सुलभ शोचालयों में ताले लटके हुए हैं। ये उस वार्ड के जनमानस के लिए कितने उपयोगी है। नगर निगम ही जाने । मगर नगर निगम वार्ड वाईज बोर्ड लगाकर सफाई व्यवस्था में कितने कर्मचारी नियुक्त हैं। उनके नाम व सुपरवाईजर का मोबाइल नम्बर प्रकाशित किया जाए तो यह सस्ती व्यवस्था सुलभ शोचालयों की मंहगी व्यवस्था से कहीं ज्यादा निगम के आम जनमानस की जानकारी व विकास में कारगर सिद्ध होगी ।
0 Comments