Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बलद्वाड़ा में एचआरटीसी की बस सड़क से फिसलकर खाई में पलट गई

                                                          बलद्वाड़ा में खाई में गिरी सरकारी बस 

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के तहत बलद्वाड़ा में एचआरटीसी की बस सड़क से फिसलकर खाई में पलट गई। चालक-परिचालक समेत हादसे में 17 लोग जख्मी हो गए। हादसा बुधवार सुबह हुआ।

 सुंदरनगर डिपो की बस जाहू से बल्द्वाड़ा, खल्याणा, बल्हड़ा, लेदा होते हुए सुंदरनगर जा रही थी। बलद्वाड़ा से दो किलोमीटर दूर नगरोटा शिव मंदिर के पास सड़क पर फिसलन होने की वजह से अनियंत्रित होकर खड्ड की तरफ खाई में पलट गई और नीचे पेड़ से टकराकर रुक गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पेड़ नहीं होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। सुबह हुए हादसे के बाद क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। जख्मी हालत में यात्रियों को बस से निकाला गया। हादसे की वजह सड़क पर कीचड़ होना बताया जा रहा है। यहां आए दिन दोपहिया वाहन चालक भी गिरकर जख्मी हो चुके हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना हटली के थाना प्रभारी बृज लाल शर्मा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस और निजी गाड़ियों से तत्काल बचाव अभियान शुरू किया।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा पहुंचाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी बलद्वाड़ा डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता पवन ठाकुर और विधायक दलीप ठाकुर भी बलद्वाड़ा अस्पताल पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम जाना। एचआरटीसी मंडी मंडलीय प्रबंधक विनोद ठाकुर ने बताया कि सुंदरनगर आरएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस थाना हटली ने दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।






Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम