Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्कूल में देरी से पहुंचने पर शिक्षक से विभाग ने मांगा जवाब

                                अल्हमी प्राथमिक स्कूल में सोमवार को समय पर नहीं पहुंचा था शिक्षक

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला अल्हमी में तैनात स्कूल अध्यापक को देरी से स्कूल पहुंचना भारी पड़ सकता है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा की ओर से इस मामले में जांच बैठा दी गई है। विभाग ने सूचना मिलने के बाद खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

साथ ही स्कूल में देरी से पहुंचने पर जवाब भी मांगा है। इसके लिए विभाग ने शिक्षक को सात दिन की मोहलत दी है। जवाब संतुष्टि भरा न होने की सूरत में उचित कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी।जानकारी के मुताबिक सोमवार को अल्हमी स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर तैनात अध्यापक स्कूल नहीं पहुंचा। इस मामले पर अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हंगामा कर दिया। अभिभावकों का कहना है कि अध्यापक के स्कूल में समय पर न पहुंचने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 

अभिभावकों ने बताया कि यह स्कूल प्रतिनियुक्ति के सहारे चलाया जा रहा है। स्थायी अध्यापक स्कूल को नहीं मिल पाया है। एक साल से स्थायी शिक्षक के बिना बच्चों की पढ़ाई चल रही है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में कई बार विभाग को अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक उचित पहल नहीं हो पाई है। प्रतिनियुक्ति पर तैनात अध्यापक भी समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहा है। बहरहाल, इस मामले की जांच विभाग ने शुरू कर दी है।शिक्षा विभाग के ओएसडी उमाकांत आनंद ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले के जांच के आदेश खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गैहरा को जारी कर दिए हैं। शिक्षक से देरी से स्कूल पहुंचने का जवाब भी मांगा गया है।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में यूरिया खाद का संकट