आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने किया राहत और बचाव कार्य
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
हरोली उपमंडल के गांव ईसपुर में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीएवी स्कूल ऊना की यह बस विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान ईसपुर गांव के संपर्क मार्ग पर बारिश के बीच मिट्टी धंसने से बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
हादसे के समय बस में कई विद्यार्थी सवार थे। भाग्यवश अधिकांश बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, केवल दो विद्यार्थियों को मामूली चोटें लगीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दुर्घटना उस समय हुई जब अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल बस में बैठा चुके थे।बारिश के बीच हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस चालक जरनैल बस को ईसपुर उपतहसील मोड़ से नोणा मंदिर होते हुए भदसाली की ओर ले जा रहा था।
रास्ते में खड्ड का जलस्तर बढ़ा होने के कारण उसने सावधानी बरतते हुए बस को पशु चिकित्सालय वाले संपर्क मार्ग पर मोड़ लिया। यह मार्ग संकरा था और जैसे ही बस थोड़ी दूर आगे बढ़ी, सामने से एक बाइक सवार आ गया। पास लेने के दौरान सड़क किनारे की कच्ची मिट्टी बारिश के कारण धंस गई, जिससे बस खेत में पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। चालक और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी काफी गीली हो गई थी, जिससे बस फिसलकर पलट गई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल अभिभावकों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
0 Comments