मछली पकड़ने के लिए लगाया था करंट
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
गंबर खड्ड में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय पेश आया, जब तीन लोग गंबर खड्ड में मछलियां पकड़ने गए थे। पानी में करंट लगाने के लिए उन्होंने साथ लगते एक घर से बिजली का तार जोड़ रखा था।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान शेर सिंह राणा के तौर पर हुई है।रविवार को प्रताप राणा पुत्र वीर सिंह राणा निवासी गांव व डाकघर ब्योलिया तहसील व जिला शिमला ने शिकायत दी है कि टेक बहादुर ने उसे बताया कि शेर सिंह राणा को गंबरपुल खड्ड के समीप धार सेरी गांव में बिजली का करंट लगा है। इस पर वह गंबरपुल खड्ड पहुंचा, जहां पर उसके बड़े भाई शेर सिंह राणा का शव खड़्ड किनारे पड़ा था।
टेक बहादुर ने बताया कि वह शेर सिंह राणा, युवराज व प्रेमचंद के साथ मछलियां पकड़ने खड्ड में गए थे।इस दौरान धार सेरी गांव से एक व्यक्ति के घर से खड्ड में करंट लगाने के लिए बिजली का तार जोड़ा थी। मछलियां पकड़ने के बाद यह लोग फारिग हुए तो शेर सिंह राणा बिजली के तार को इकट्ठा करने लगा। तार बीच से कटा होने के कारण शेर सिंह राणा को करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments