Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक बुजुर्ग व्यक्ति का श@व घर के अंदर सड़ी-गली अवस्था में

                                       बेटे का शव झील से बरामद,हमीरपुर जिले के सकरोह गांव की घटना

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

थाना बड़सर के तहत पंचायत सकरोह में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव घर के अंदर सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ है। वहीं, बुजुर्ग के 45 वर्षीय बेटे अशोक उर्फ बबली का शव लठियाणी में गोबिंदसागर झील से बरामद हुआ है। 

बुजुर्ग की पहचान 80 वर्षीय मौजी राम निवासी गांव सकरोह, तहसील ढटवाल के रूप में हुई है। वह अधरंग का मरीज था। उसका बेटा अशोक ही बुजुर्ग पिता की देखभाल करता था, लेकिन पांच दिन से वह घर से लापता है। घर में बाहर से ताला लगा हुआ था। ऐसे में बड़सर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया है। ग्रामीणों को घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।जानकारी के अनुसार मौजी राम कई वर्षों से अपने छोटे बेटे के साथ रह रहा था। घर गांव से दूर एक कोने में स्थित है, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही कम रहती है। बीते कुछ दिनों से घर के बाहर ताले लगे थे, जिससे किसी को भीतर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। रविवार को गांव के एक व्यक्ति को बदबू आई तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ताले तोड़कर घर का दरवाजा खोला। अंदर बुजुर्ग का शव फर्श पर पड़ा मिला।घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था, लेकिन एक अन्य दरवाजे पर अंदर से कुंडी लगी थी, जो बरामदे में खुलता है। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया है। बुजुर्ग के बड़े बेटे की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा छोटे बेटे का शव लठियाणी में बंगाणा पुलिस ने बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह के संघर्ष और चोट के निशान शव पर नहीं मिले हैं। बेटे की डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है।प्रारंभिक जांच में किसी तरह का संघर्ष और मारपीट प्रतीत नहीं हुई है। दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था और एक दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। बुजुर्ग के बेटे का शव लठियाणी से बरामद हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments

प्राकृतिक खेती से जुड़ेंगे सैंकड़ों गांव