Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना में श#राब के अवैध धंधे के खिला#फ दबिश

                                                        जिलेभर में पुलिस ने सात स्थानों पर मारे छापे

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस ने शराब के अवैध धंधे के खिलाफ शनिवार को सात स्थानों पर दबिश देकर पांच पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर ऊना की टीम ने शनिवार शाम को कुरियाला मोड़ में आरोपी गगनदीप शर्मा निवासी गांव टक्का के कब्जे से आठ बोतल देसी शराब पकड़ी। वहीं, थाना गगरेट के तहत पुलिस चौकी दौलतपुर की पुलिस टीम ने मुकाम डंगोह में आरोपी भुवनेश्वर निवासी गांव खनोला जिला चंबा के कब्जे से सात बोतल देसी शराब पकड़ी। एक अन्य मामले में थाना सदर ऊना के तहत पुलिस चौकी संतोषगढ़ की टीम ने छत्तरपुर ढाडा में आरोपी इरशाद निवासी संतोषगढ़ जिला ऊना के कब्जे से सात बोतल देसी शराब पकड़ी। इसके अलावा थाना सदर ऊना की टीम ने मलाहत रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक आरोपी पंकज कुमार निवासी गांव मलाहत जिला ऊना के कब्जा से 12 बोतल देसी शराब बरामद की। 

उधर, थाना हरोली की टीम ने सेंसोवाल में आरोपी रशपाल सिंह निवासी गांव बढेडा तहसील हरोली जिला ऊना के कब्जे से सात बोतल देसी शराब पकड़ी। इसी तरह थाना मैहतपुर पुलिस ने देहलां में आरोपी विनय कुमार निवासी गांव देहलां के कब्जे से छह बोतल देसी शराब पकड़ी। वहीं थाना अंब की टीम ने थड़ा पंजोआ में आरोपी बिहारी लाल निवासी टकारला के कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद की।पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जिला पुलिस ने शनिवार को सात स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की। पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही। कहा कि स्थानीय लोग भी पुलिस के इस अभियान में सहयोग करें। अगर कहीं अवैध गतिविधियों नजर आएं, तो पुलिस को सूचित करें।



Post a Comment

0 Comments

केसीसी बैंक के चार बर्खास्त कर्मचारी होंगे बहाल