काउंसलिंग की तिथि भी जारी कर विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के बाद 14 जुलाई तक यूजी के परिणाम ऑनलाइन जमा करवाने की अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को विभागों ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट में अधिकतर विभागों ने सब्सिडाइज्ड श्रेणी में प्रवेश के लिए मेरिट में आए छात्र-छात्राओं के नाम हैं।
इन छात्र-छात्राओं को विभागों ने निर्धारित फीस और स्नातक डिग्री कोर्स के परिणाम की हार्ड कॉपी को विभागों में जमा करवाने को समय सीमा तय की है। जिन विभागों में नॉन सब्सिडाइज्ड श्रेणी की सीटें हैं, उन सीटों के लिए काउंसलिंग की तिथि भी जारी कर विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि एसपीयू के यूजी के सभी नतीजों के घोषित हो जाने के बाद मेरिट में आए एसपीयू और अन्य विद्यार्थियों को विभागों ने काउंसलिंग के बाद पिछले यूजी के परिणाम को अपलोड करने का 14 जुलाई तक समय दिया था।इस समय सीमा के समाप्त होने पर विभागों ने पहली प्रवेश मेरिट जारी कर दी है। पहली प्रवेश मेरिट में एमए राजनीति विज्ञान में 18 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा करवाने और इसके चालान की प्रति जमा करवाने का समय दिया है। एमए परफार्मिंग आर्ट म्यूजिक, एमए आर्कियोलॉजी एंड एंश्यिंट हिस्ट्री, एमएससी जूलॉजी, एमएससी बॉटनी के लिए 18 जुलाई को फीस जमा होगी।
एमए लोक प्रशासन विभाग, एमबीए ग्रामीण विकास, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, एमसीए, एमए अर्थशास्त्र, एमए फिजिकल एजूकेशन, एमए ग्रामीण विकास विभाग में जुलाई, एमएससी बॉटनी, फिजिक्स, एमए इतिहास, साइकोलॉजी, सोशल वर्क में 18 जुलाई, एमए जेएमसी कोर्स की 17 जुलाई के लिए फीस जमा होगी।एचपीयू के बिजनेस स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के एमबीए वैच के लिए एचपीयू मेट-2025 की परीक्षा के प्राप्तांक और प्रवेश को हुए जीडी और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर सब्सिडाइज्ड श्रेणी की सीटों के लिए पहली प्रवेश मेरिट जारी कर दी है। विद्यार्थियों को 19 जुलाई तक ऑनलाइन निर्धारित की गई फीस जमा करवानी होगी। पहली मेरिट के अनुसार ओपन श्रेणी में 75.19 जबकि सामान्य श्रेणी की 71.35 अंक कट ऑफ रही है। अनुसूचित जाति श्रेणी की 65, अनुसूचित जनजाति की 62, दिव्यांग श्रेणी की 55.15, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 69. फीसदी, सिंगल गर्ल चाइल्ड की 67.13 कट ऑफ रही है। सब्सिडाइज्ड और नॉन सबिस्डाइज्ड श्रेणी की सीटों के लिए हुई काउंसलिंग के बाद पहली प्रवेश मेरिट जारी कर, विभाग ने 17 जुलाई तक फीस और फीस चालान जमा करवाने का समय दिया है। एमएससी इनवायरमेंट साइंस और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फोरमेशन, फोरेंसिक साइंस के लिए 17 जुलाई के लिए फीस जमा होगी।
0 Comments