Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचआईएएल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाए जाएगा

                                सोनम वांगचुक के संस्थान से शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए होगा एमओयू

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

थ्री इडियट फिल्म की प्रेरणा बने सोनम वांगचुक के खोले लद्दाख के संस्थान से हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख (एचआईएएल) के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाए जाएगा। फिल्म में आमिर खान का चरित्र फुनसुख वांगडू सोनम वांगचुक से प्रेरित है।

 इस संस्थान के साथ राज्य सरकार का शिक्षा विभाग एमओयू साइन करेगा। राज्य सरकार छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम भी शुरू करेगी।शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में लद्दाख दौरे पर गए हिमाचल के शैक्षणिक दल ने सोमवार को प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद् एवं शिक्षाविद् सोनम वांगचुक की ओर से स्थापित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख का दौरा किया। हिमाचल के दल ने संस्थान के अनूठे शिक्षा मॉडल का अवलोकन किया, जो पारंपरिक पाठ्य पुस्तकों से हटकर लर्निंग बाय डूइंग यानी व्यावहारिक अनुभव आधारित शिक्षा प्रणाली पर आधारित है।शिक्षा मंत्री ने सोनम वांगचुक और संस्थान के अन्य अधिकारियों के साथ भी एक बैठक की। 

इस दौरान एचआईएएल से हिमाचल के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने और हिमाचल व संस्थान के बीच छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। हिमाचल सरकार इस सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (एओयू) भी करेगी। यहां छात्रों को स्थानीय समस्याओं, जलवायु परिस्थितियों और समुदाय की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनमें नेतृत्व, नवाचार और समस्या समाधान की क्षमताएं विकसित हो रही हैं। इस दौरान समग्र शिक्षा हिमाचल के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा और स्कूली शिक्षा निदेशक आशीष कोहली विशेष तौर पर उपस्थित रहे। हिमाचल के शैक्षणिक दल ने वांगचुक की ओर से स्थापित स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख संस्थान (सेकमोल) का भी दौरा किया।



Post a Comment

0 Comments

कितने अभ्यर्थियों ने पास की डीएलएड की प्रवेश परीक्षा